कानपुर। मां के शव से पुश्तैनी जेवर चुरा लेने और विवाद बढ़ने पर धोखे से देवरानी को दे देने का आरोप लगाते हुए नजीराबाद के आरके नगर निवासी जितेंद्र कुमार वर्मा ने सीएमएम कोर्ट में नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह, रामकृष्ण नगर चौकी प्रभारी रवि कुमार व अपनी देवरानी प्रियंका वर्मा के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है।
जितेंद्र का कहना है कि 12 अप्रैल को उसके छोटे भाई निखिल कुमार उर्फ विवेक ने आत्महत्या कर ली थी। वहीं मां राजकुमारी का मृत शरीर भी पड़ा था। सूचना पर पहुंचे थाना व चौकी प्रभारी ने मां के शव से पहने हुए तीन लाख रुपये कीमत के सोने के कंगन, चेन व अंगूठियां उतार लीं। इसकी कोई लिखा-पढ़ी नहीं की।
अंतिम संस्कार के बाद जब पुश्तैनी जेवर वापस मांगे, तो झूठे मुकदमे में फंसा दिया। उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर बिना विधिक उत्तराधिकार के निखिल की पत्नी प्रियंका को जेवर सौंप दिए। तीनों पर मिलकर जेवरात हड़पने का आरोप लगाया। बता दें कि प्रभारी की इस हरकत से पुलिस महकमे का नाम खराब हुआ है।