दैनिक भास्कर ब्यूरो
थरियांव, फतेहपुर । अचानक विद्यालय से कक्षा 7 का एक छात्र गायब हो गया। जिससे पूरे विद्यालय में भय का माहौल व्याप्त है। बच्चे के परिजन अपने बेटे की एक झलक पाने के लिए पांच दिन से बेताब हैं वह बच्चे को नाते – रिश्तेदारों व बड़े शहरों में ढूंढ रहे हैं वहीं परिजनो ने पुलिस पर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने का आरोप लगाया है।
थरियांव थाना क्षेत्र के मुराँव निवासी शिवकेश उर्फ राजन सिंह का पुत्र शिवा सिंह गांव के ही विद्यालय महाराज मोरध्वज जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है। प्रतिदिन की तरह घर से तैयार होकर स्कूल पहुंचा और 11 से 12 बजे के मध्य अचानक स्कूल से गायब हो गया। साथी छात्रों ने शिवा सिंह के गायब होने की सूचना स्कूल के अध्यापकों को दी जिस पर स्कूल के जिम्मेदारों ने परिजनों को अवगत कराया और शिवा सिंह की तलाश तेज कर दी। 21 तारीख को स्कूल से गायब हो जाने के बाद बच्चे का पता नहीं चल पाया है जिससे विद्यालय के बच्चों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद थरियांव पुलिस को लिखित रूप में अवगत कराया है। थरियाँव पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की तलाश तेज कर दी है। परिजन अपने बेटे की एक झलक पाने के लिए लगातार 5 दिनों से थरियाँव पुलिस व अधिकारियों की चौखट के चक्कर काट रहे हैं। पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।