अयोध्या में बनेगा 100 करोड की लागत से कमल फांउंटेन

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या को विश्व की सुन्दरतम नगरी बनने की दिशा में योगी सरकार ने एक और बडा कदम उठाया है। यहां अब राष्ट्रीय पुष्प कमल की आकृति का कमल फाउंटेन बनाने की तेयारी की जा रही है। राम मंदिर से मात्र डेढ किलो मीटर दूरी पर नया घाट से गुप्तारघाट के बीच लगभग 25 एकड भूमि में इसे विकसित किया जाएगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। शासन से प्रस्ताव का हरी झंडी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।कमल फाउंटेन से निकालने वाला रंगीन फौवारे का पानी लगभग 50 फिट उंचाई तक जाएगा। रंग बिरंगी रोशनी के बीच यह बहुत ही सुन्दर लगेगा।

जर्मन कम्पनी ओवासे ने तैयार की है कमल फाउंटेन की डिजाइन

कमल के फूल की आकति में बनने वाले इस फाउंटेन की सात पंखुडियां देश की सात पवित्र नदियों का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसका पानी वापस सरयू नदी में जाकर गिरेगा।अयोध्या विकास प्राधिकरण इसका डीपीआर तैयार कर रहा है। हालांकि अभी डिजाइन ही बनी है प्रस्ताव को मंजूरी मिलने का इंतजार है। फिर भी देश विदेश से यहां आने वाले सैलानीयो के आकर्षण का केन्द्र बने इसके लिए यहां पर अगल बगल बैठने की भी व्यवस्था की जा रही है। यहां रामायण पर आधारित लेजर शो व लाइट एण्ड साउंड की भी व्यवस्था करने को प्रस्ताव में शामिल किया गया है।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि जर्मन की कम्पनी ओवासे ने लोटस फाउंटेन का डिजाइन तैयार किया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा तक इस पर कोई काम नही होगा फिर भी यह माना जा रहा है वर्ष 2024 में इसे मंजूरी मिलने की आशा है। लगभग 100 करोड की इस पर लागत आएगी। कमल फाउंटेन निश्चित ही दिव्य अयोध्या में चार चांद लगाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले