कानपुर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को काफी हद तक पटरी पर लाकर नया आयाम स्थापित करने वाली शहर की आईपीएस डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यायगी को मंगल को विभाग ने भावभीन विदाई दी। इस दौरान उनके सौम्य व्यवहार और लगाव के चलते कई महिला सिपाही फफक पड़ी तो वहीं महिला सिपाही ने उनके लिये गीत गाया।
डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी का 24 सितंबर को यहां से ट्रांसफर कर दिया गया। उन्हें नई तैनाती अधीक्षक महिला और बाल सुरक्षा संगठन के पद पर तैनाती के आदेश जारी किए हैं। डीसीपी की विदाई पर ट्रैफिक पुलिस विभाग की ओर से छोटा सा विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान कांस्टेबल अफसाना ने उनकी विदाई पर तुम छोड़ के जाओगी, हम सब ही रोएंगे, यादों के मीठे पल हम सबको याद आएंगे…अब सूना ये मन मैडम न जाओ यही कहती है धड़कन…।
कांस्टेबल अफसाना के इस गीत ने डीसीपी के साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। अफसाना की आंखें डबडबा उठीं तो डीसीपी भी खुद को रोक नहीं सकीं और आंखें नम हो गईं। अफसाना कानपुर ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत हैं। इसके साथ ही वह लोगों को ट्रैफिक नियमों को भी जागरूकता के लिए गाने के साथ ही अलग-अलग तरह से लोगों को जागरूक करती हैं। उनके बनाये कई रील सोशल मीडिया पर आज भी वायरल है।
ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिये डीसीपी रवीना त्यागी ने कई कड़े फैसले लिये थे। कईयों का विरोध झेलने के बाद भी गुमटी नम्बर पांच गीता नगर, कल्याणपुर में डायवर्जन लागू किया। जरीब चौकी पर लगने वाले जाम का कलंक को धोने में उनका सबसे अहम योगदान रहा है। उनके ट्रांसफर के बाद ट्रैफिक को फिर से बेहतर करने का चुनौती अन्य अफसरों पर रहेगी।