शाह रुख खान की फिल्म जवान ने हाल ही में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। फिल्म अभी भी रुकने को तैयार नहीं है। अब शाह रुख खान की फिल्म उनकी ही दूसरी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर रही है। जवान अब पठान को पीछे छोड़ने की कोशिश कर रही है।
नई दिल्ली । शाह रुख खान की जवान की रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर थमने लगी है। रिलीज के 20 दिनों फिल्म बूढ़ी हो चली है। हालांकि, बीच- बीच में जवान चौंका भी देती है। हाल ही में फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब में एंट्री की थी।
शाह रुख खान इस मैजिकल नंबर के साथ ही बॉलीवुड के पहले एक्टर बन गए जिसकी एक साल में लगातार दो फिल्मों ने 1000 करोड़ कमाए हो। जवान भारत की वर्ल्डवाइड टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है और तीसरे पायदान पर बैठी हुई है। हालांकि, जवान को अभी भी शांति नहीं मिल रही है और लगातार आगे बढ़ते जा रही है, भले स्पीड थोड़ी मंद पड़ गई हो।
अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ेंगे शाह रुख
हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहले दंगल (1968.03) है। इसके बाद दूसरे पर पठान (1050.3) है और इनके बाद अब जवान आ गई है। शाह रुख खान की जावन उनकी दूसरी फिल्म पठान को नीचे खिसकाने में गई हुई है। हालांकि, अभी फिल्म को दूसरे पायदान पर पहुंचने में काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
जवान वर्ल्डवाइड कलेक्शन
जवान के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 20वें दिन फिल्म ने दुनियाभर में 1022 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने भारत में अब तक 686.15 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया। वहीं, ओवरसीज ग्रॉस बिजनेस 334.85 करोड़ है। इसके साथ ही जवान का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 1022 करोड़ हो गया। पठान को पछाड़ने के लिए जवान को अभी 1050 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा।
1 दिन- 125.05 करोड़
2 दिन- 109.24 करोड़
3 दिन- 140.17 करोड़
4 दिन- 156.80 करोड़
5 दिन- 52.39 करोड़
6 दिन- 38.21 करोड़
7 दिन- 34.06 करोड़
8 दिन- 28.79 करोड़
9 दिन- 26.35 करोड़
10 दिन- 51.64 करोड़
11 दिन- 59.15 करोड़
12 दिन- 21.07 करोड़
13 दिन- 40.76 करोड़
14 दिन- 23.86 करोड़
15 दिन- 30.14 करोड़
16 दिन- 16.36 करोड़
17 दिन- 25.11 करोड़
18 दिन- 25.84 करोड़
19 दिन- 10.08 करोड़
20 दिन- 7.00 करोड़