लखीमपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चलेगा स्वच्छता जागरूकता अभियान

लखीमपुर खीरी। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अन्तर्गत महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर के उपलक्ष्य में 02 से 08 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता जागरूकता अभियान के सफल आयोजन के लिए जनपद न्यायाधीश लक्ष्मी कांत शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। 

जिला विधिक सेवा प्राधिककरण के अध्यक्ष जिला जज लक्ष्मी कांत शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता अभियान आज के दौर में अहम है। बैठक में मौजूद जिले के अधिकारियों से जिला जज से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान से अधिकाधिक संख्या में जनता को जोड़ने का प्रयास हो, ताकि इसे घर-घर तक पहुंचाया जा सके। स्वच्छता अभियान को लेकर उच्च न्यायालय भी तत्पर है। 

जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जनपद न्यायाधीश ने बताया कि 02 अक्टूबर को स्वच्छता जागरूकता अभियान शीर्षक के अधीन प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों को सम्मिलित करते हुये जनपद, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में स्वच्छता शीर्षक पर निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी।

बैठक में मौजूद एडीएम संजय कुमार सिंह ने डीआईओएस व बीएसए को निर्देश दिया कि मा. उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार स्वच्छता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। एडीएम ने सूचना विभाग को निर्देश दिया कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। बैठक के अन्त में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डीके सिंह ने आभार ज्ञापित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें