नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने अपनी दमदार एक्टिंग के साथ बी-टाउन में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम करके लोगों के दिलों पर राज किया है। अब वह जल्द ही एक और फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी भी दिखाई देने वाली हैं। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन भी ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ बना चुके राज शांडिल्य कर रहे हैं।
राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्मों में एक और फिल्म का नाम शामिल हो गया है। आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में वह तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। फैंस भी उनकी आने वाली फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
रिवील हुआ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का पोस्टर
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर इस फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए मूवी की घोषणा की गई है। एक्टर राजकुमार और तृप्ति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसका फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘यह कैसे बाहर आ गया’। फिल्म के पोस्टर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म होगी, जो दर्शकों को 90 के दशक की याद दिला देगी।
फैंस को पसंद आया फिल्म का पोस्टर
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की आने वाली इस फिल्म के पोस्टर रिलीज करने के साथ इसकी घोषणा की गई, उसके तुरंत बाद ही लोगों ने भी इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा ‘आखिरकार मेरा इंतजार खत्म हुआ सरजी, आप एक बेहतरीन धमाके के साथ आ रहे हैं, बहुत पसंद आया। बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दो, अब इंतजार नहीं कर सकता’। एक अन्य ने लिखा ‘मतलब फिर से तगड़ी वाली कॉमेडी होने वाली’। तीसरे ने लिखा ‘आपको राजकुमार के साथ देखने का इंतजार है’।
इन फिल्मों में नजर आएंगे राजकुमार और तृप्ति
राजकुमार राव ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से पहले ‘स्त्री 2’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में दिखाई देने वाले हैं। यह दोनों ही फिल्म उनकी अगले साल 2024 में रिलीज हो सकती हैं। इसके अलावा अगर तृप्ति डिमरी के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही ‘एनिमल’ में दिखाई देने वाली हैं।