एप्पल ने लान्च की आईफोन 15 सीरीज, लेकिन यूट्यूबर ने थोड़ा सा दवाब डाला तो…

नई दिल्ली (ईएमएस)। एप्पल के आईफोन15 प्रो मेक्स को एक यूट्यूबर द्वारा परखा गया तो वह एक ड्यूरेबिलिटी टेस्ट मे फेल हो गया। पॉपुलर टेक यूट्यूबर जेरीग एवरीथिंग ने एप्पल आईफोन15 प्रो मेक्स को लेकर एक ड्यूरेबिलिटी टेस्ट किया। वीडियो में साफ दिखा कि सिर्फ 5 सेकंड के अंदर ही आईफोन ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में फेल हो गया है।

एक दशक में पहली बार कोई आईफोन ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में फेल हुआ है। टेस्ट के दौरान बैक पैनल पर दिए गए ग्लास पर जैसे ही यूट्यूबर ने थोड़ा सा दवाब डाला तो क्रेक पड़ गए। बैक पैनल पर ग्लास दिया है, जो कई छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट गया। बता दें कि साल 2014 में लॉन्च हुआ आईफोन 6 प्लस भी ड्यूरेबिलिटी टेस्ट मे फेल हुआ था। इसके बाद लोगों में आईफोन 6 को खरीदने की दिलचस्पी भी कम हो गई थी। उसमें खराब क्वालिटी की एल्यूमिनियम यूज की गई थी। जिस कारण आईफोन 6 जेब में रहने के कारण भी थोड़ा सा दवाब डलने के कारण बेंड हो जाता था।

मालूम हो कि एप्पल कंपनी ने हाल ही में आईफोन 15 सीरीज लान्च कर अपने ग्राहकों को लुभाने का काम किया। कंपनी द्वारा इस नई सीरीज के आईफोन में कई शानदार फीचर दिए गए। कंपनी का दावा है किआईफोन15 प्रो मेक्स में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया है, जिसके चलते बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें