आजम की बढ़त का अंतर कम हुआ
दुबई (ईएमएस)। आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शीर्ष पर पहुंचने के करीब हैं। वहीं पहले स्थान पर कायम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का स्थान खतरे में पड़ा गया है। शुभमन और उनके बीच का अंतर घटता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद शुभमन और आजम के बीच केवल 10 अंकों का ही अंतर रह गया है। शुभमन ने गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवीसीय सीरीज के पहले दो मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। शुभमन गिल ने शुरुआती दो मुकाबलों के दौरान कुल 178 रन बनाए।
आईसीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन के अब कुल 847 रेटिंग अंक हैं और वह बाबर से केवल 10 रेटिंग अंक पीछे हैं। अब अगले माह शुरु हो रहे एकदिवसीय विश्वकप में शुभमन के पास आजम को पीछे छोड़ने का अवसर है।
बाबर विश्वकप में शीर्ष रैंकिंग के साथ प्रवेश करेंगे हालांकि बाबर और शुभमन के बीच विश्व कप के दौरान प्रतिस्पर्धा जारी रहेगी। विश्वकप में अधिक रन बनाकर शुभमन के पास शीर्ष पर आने का अवसर रहेगा।