दैनिक भास्कर ब्यूरो,
अमौली, फतेहपुर । प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद बिंदकी तहसील क्षेत्र के चांदपुर थाने के अंतर्गत मिट्टी के अवैध खनन का कारोबार नहीं थम रहा है जहां खनन माफिया बेखौफ होकर रात दिन मिट्टी के अवैध खनन व परिवहन के कार्य मे मशगूल हैं। लोगो की माने तो इसकी मुख्य वजह खनन माफियाओं की स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक समेत जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों से सांठगांठ है।
अमौली विकास खण्ड के मदरी, बिजौली गांव के नजदीक गुरुवार को दिन में ही बेखौफ खनन माफिया जेसीबी से खेतों में खनन कराते नज़र आये। माफिया द्वारा पूरे दिन जेसीबी लगाकर अवैध खनन व परिवहन कार्य किया गया। ग्रामीणों ने अवैध मिट्टी खनन की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी लेकिन कोई भी पुलिस कर्मी मौके की स्थित को देखने के लिए नहीं आया। ग्रामीणों के अनुसार बीते वर्ष खनन माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया था जहां जानलेवा गड्ढे हो गए थे उसमें गिरकर मासूमो की जान भी जा चुकी है।
इस बाबत तहसीलदार बिंदकी जगदीश सिंह ने बताया है कि मामले की जानकारी नही है। अगर बिना अनुमति के अवैध मिट्टी खनन क्षेत्र हो रहा है तो कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बंध में बिन्दकी एसडीएम मनीष कुमार ने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।