दैनिक भास्कर ब्यूरो,
अमौली, फतेहपुर । अमौली विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुलखेड़ा में गुरुवार को लोक सेवा आयोग के सेवानिवृत संयुक्त सचिव रमेशचंद्र शुक्ला एवं समाजसेवी सुषमा शुक्ला ने विद्यालय के बच्चों के शैक्षिक व शारीरिक उत्थान के लिए डिजिटल लाइब्रेरी, पार्क एवं ओपन जिम के साथ विज्ञान सभा कक्ष बनाने के लिए भूमि पूजन कर निर्माण कार्यों की आधार शिला रखी।
समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव एवं खंड शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह कमल ने दोनों ही समाजसेवियो के साथ भूमि पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के बाद विद्यालय बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगो की खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवगोपाल तिवारी एवं संचालन शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सचिव रमेशचंद्र शुक्ला की इस मुहिम को नायाब बताया और कहा कि उनके इस योगदान को पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी। आपने एक ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने स्वयं को ऐसे कार्यों के प्रति समर्पित बताया और कहा दाता कि हमेशा सर्वश्रेष्ठ होता है। खंड शिक्षा अधिकारी ने समाजसेवी दंपति की इतनी बड़ी संकल्पना के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को ऋणी बताया। सेवा निवृत संयुक्त सचिव ने शिक्षक उमेश कुमार के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि इस सभी सृजन के पीछे उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उपस्थित अधिकारियों को संकल्पित निर्माण की गुणवत्ता के लिए आश्वस्त किया। कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए समाजसेवी सुषमा शुक्ला ने कहा कि बच्चों की पीड़ाओं को मिटाने का यह छोटा सा प्रयास है जिन अभाव में हम जिए बच्चों को उनसे निकालने का काम करेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का छुट्टी के दिन में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करना, क्षेत्रीय नागरिकों की नजर में अत्यधिक सराहनीय कार्य था। लोगों ने दोनों ही अधिकारियों की खुले दिल से प्रशंसा किया। कार्यक्रम संयोजक शिक्षक उमेश कुमार त्रिवेदी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों,बच्चों का सहयोग हेतु आभार जताया।
कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय अमौली की शिक्षिका शुभा देवी सहित उनके बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान कृष्णा देवी, राजेंद्र दीक्षित, पूर्व प्रधान जितेंद्र त्रिपाठी, अरुण कुमार मिश्रा, सुरेश त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी, सर्वेश त्रिपाठी, सत्यनारायण शुक्ला, रज्जन शुक्ला, शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह गोली, सरोज सोनकर, राजेश कुमार, दीपा वर्मा सहित समस्त शिक्षक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।