दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुुुर । छिवलहा के सदानंद डिग्री कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय पंचायत प्रहरी महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम सिंह पूर्व विधायक व विशिष्ट अतिथि अभय प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे।
पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधानों के लिए योगी सरकार ने क्रांतिकारी कदम उठाए हैं ग्राम प्रधानों को स्वीकृत 2 लाख से बढ़कर 5 लाख किया गया है। भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं बेहतर हैं ग्राम पंचायतें अपने स्तर पर फैसला ले रही हैं योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है।
पूर्व विधायक ने कहा कि मेरे द्वारा विवेकानंद यूथ क्लब का संचालन किया जाता है जिसमें जिले के सभी ग्राम पंचायत में खेल किट का वितरण होता है और आगे भी मुझे जो पेंशन मिलती है इसी के माध्यम से वह युवाओं को समर्पित है। जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि सभी कार्य योजनाएं मील का पत्थर साबित होगी। पंचायत प्रहरी के माध्यम से यह संदेश जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में जा रहा है। इस मौके पर प्रकाश त्रिपाठी, आदित्य त्रिवेदी, हरिओम सिंह, सनी कश्यप, बलराम पाल, मुन्नालाल गौतम, मनोज त्रिवेदी आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।