दैनिक भास्कर ब्यूरो
बीसलपुर-पीलीभीत। एक मेडिकल स्टोर से दवा खाकर महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। हालांकि महिला की मौत के बाद आर्थिक समझौता होने की चर्चाएं भी है। लेकिन इसके बावजूद आरोपित मेडिकल संचालक की शिकायत की गई है। बीसलपुर के मीरपुर शेखापुर चौराहे पर अगमवीर का एक मेडिकल स्टोर है।
आरोप हैं कि मेडिकल स्टोर के अंदर फर्जी क्लीनिक संचालित हो रहा है। गांव ककरा खुर्द निवासी वीरपाल पत्नी की दवा दिलवाने आया था। बताया जा रहा हैं कि डॉक्टर ने ऐसी दवा खिलादी कि महिला की मौत हो गई। उसके बाद जब यह मामला चर्चा का विषय बना तो मेडिकल स्टोर स्वामी व झोलाछाप डॉक्टर ने ग्रामीण से साठ-गांठ करके मामले को शांत कर दिया। लेकिन उसके बाद भी शिकायत हुई है।
सीएम पोर्टल पर कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में कुआडाडा सीएचसी अधीक्षक चंद्र प्रकाश गुप्ता बताया कि मामले की जानकारी नहीं है, अगर इस तरह का कोई मामला है तो जांच कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टर व मेडिकल स्टोर स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।