
[ झूमते श्रोता ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। राधा माधव संकीर्तन मण्डल की भजन संध्या में श्रोता जमकर झूमे, आयोजन में बरसाना के श्रीजी महल अटारी के अद्धभुत दर्शन कराये गए। बरसाना पद्धति में श्रीजी का अभिषेक किया गया। फिर श्रृंगार आरती दर्शन में ब्रज बरसाना धाम की बधाई गाई गई।
श्री राधा नाम गली गली आनंद मई, राधा रानी प्रकट भई है, कीर्ति जू के अंगना में बज रही आज बधाई नगाड़ा जोर से बजा। मैं नृत्य करन को आई, बरसाने धूम मची, जन्मदिन लाली को गाकर राधा नाम की रस धारा उत्सव में बहती रही। उत्साह-उमंग की संध्या को देखते ही बन रहा था। शयन आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
उत्सव की श्रृंखला में बृज रसिक प्रमोद पंत, राधा माधव संकीर्तन मंडल के अध्यक्ष विश्व नाथ चन्द्र अग्रवाल, समाजसेवी सतीश जायसवाल, झंकार सिंह, कमल यादव, मनोज पटेल, गोकुल प्रसाद मौर्य, अनिल महेन्दु, अतुल अग्रवाल, दीपक गोयल, राजीव अग्रवाल, पंकज रस्तोगी, सचिन सिंह, अवधेश अग्रवाल, नीरज रस्तोगी, शिवम् कश्यप, रमेश सिंह सुभाष कनौजिया, शिवम् सैनी, अर्पित शुक्ला, ऋचा सिंह,सीमा सिंह, गुंजन रस्तोगी पुष्पा देवी, ज्योति लोधी, सुनीता महेन्दु, स्नेहलता, यशवंति देवी, श्रुति, ब्रजवाला सहित काफ़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धांलु मौजूद रहे।