मिहींपुरवा/बहराइच l बारह रबी अव्वल (ईद मिलादुन्नबी) का त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास एवं जोश खरोश के साथ मिहीपुरवा कस्बे में मनाया गया। मालूम हो कि बारहरवीं अव्वल की पूर्व संध्या पर छोटी बाजार जामा मस्जिद के पास एक जलसे का आयोजन किया था इसके बाद 12:00 बजे दोपहर से जुलूस ए मोहम्मदी कस्बे से निकाल कर मोतीपुर होते हुए वापस मिहीपुरवा कस्बे का भ्रमण कर बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार को संपन्न किया गया।
जुलूस के नोडल अधिकारी तहसीलदार अंबिका चौधरी पूरे जुलूस के साथ सुरक्षा व्यवस्था की सख्त जिम्मेदारी निभाते हुए थाना प्रभारी मोतीपुर श्रीधर पाठक, क्राइम इंस्पेक्टर मो. अफजल खान, चौकी इंचार्ज रामवीर, व चौकी सिपाही अभिषेक चौरसिया जो बड़े ही कुशलपूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जुलूस में शांति व्यवस्था को काम करते हुए तथा वाहनों के डायवर्जन को सुचार रूप से करके जुलूस में बाधा उत्पन्न न होने पाए इसकी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए सभी पुलिस जवान मुस्तादी के साथ डटे रहे।
इस दौरान जुलूस के मुकम्मल होने पर त्योहार कमेटी की तरफ से थाना प्रभारी श्रीधर पाठक, क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद अफजल खान, चौकी इंचार्ज कस्बा रामवीर, व कांस्टेबल चौकी अभिषेक चौरसिया को सफा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस दौरान त्योहार कमेटी के हाजी असगर अली गुड्डू, अली अहमद काका, रिजवान अंसारी, चांद बाबू, समीर हाशमी,कल्लू सिद्दीकी सभासद सुएब राइन ,अकबर अली,नफीश हाशमी, पत्रकार रईस खान एवं कस्बे के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे सभी ने पुलिस प्रशासन की काफी प्रशंसा की तथा सभी को त्यौहार को शांतिपूर्ण एव सुरक्षात्मक ढंग से संपन्न करने पर बधाई दी।