पीलीभीत। बिलसंडा में अखिल भारतीय किसान महासभा ने ब्लॉक मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। कई समस्याओं को लेकर बीडीओ को ज्ञापन भी सौपा है, साथ ही समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की गई। शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के ब्लॉक संयोजक सीताराम के नेतत्व में कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला को ज्ञापन दिया गया। मांग पत्र में आवारा पशु, गरीब को आवास दिलाने की मांगे रखी गई। कार्यकर्ताओं ने गौशालाओं को पशु खरीद, बिक्री केन्द्र घोषित करने, जंगल किनारे जंगली पशुओं से रक्षा के लिए तार फेंसिंग कराने, पात्र लोगों को आवास और पेंशन दिलवाने की भी मांग की।
एक दिवसीय संकेतिक धरने में जमा हुए कार्यकर्ता व पदाधिकारी
अखिल भारतीय महासभा के जिला संयोजक रामचंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार से किसान बहुत दुखी है, मोदी सरकार ने कहा था कि किसानों की आज दोगुनी होगी, आवास देंगे मगर यह वादे झूठे साबित हुए। किसान और फसलें दोनों आवारा पशुओं से बर्बाद हो रहे हैं, जंगली जानवर ग्रामीण पर हमला कर रहे हैं। किसान महंगाई की मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कहा था एमएसपी गारंटी कानून बनाएंगे, लेकिन नहीं बनाया गया।
पराली जलाने पर रोक वाला कानून हटाएंगे, लेकिन नहीं हटाया। बिजली बिलों पर इतनी बढ़ोतरी कर दी गई है कि किसानों पर बिल नहीं चुकाया जा रहा है। जबकि कई प्रदेशों में किसानों को फ्री बिजली मिल रही है। धरने के दौरान अफरोज आलम, हजारी लाल, पंकज कुमार, ज्वाला प्रसाद, अशोक कुमार, राम भरोसे, वेद प्रकाश समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।