पीलीभीत : अन्नदाता किसान यूनियन मांगे पूरी न होने पर करेगी आंदोलन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर तहसील परिसर में अन्नदाता किसान यूनियन ने पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। मांगे पूरी न होने पर आंदोलन छेड़ने की धमकी दी गई है। पूरनपुर तहसील परिसर में अन्नदाता किसान यूनियन ने शुक्रवार को पांच सूतीय ज्ञापन एसडीमम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार को सौपा है। भाकियू ने मेडिकलों पर चंद रुपए की खातिर कम उम्र के लोगों को नशीली दवाइयों की बिक्री करना, नगर में चरस, अफीम, गा़ंजा आदि का धंधा रोकने, किसान के खेत की पराली प्रधान की ओर से व राजस्व विभाग ब्लाक स्तर पर चार दिन के अंदर मनरेगा मजदूरों से पराली हटवाने की मांग की है।

किसानों को तीन हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने, 94 गांव के निजामपुर, फत्तेपुर खुर्द, गढवाखेडा, कढेरचौरा, बारी बुझिया आदि में धान क्रय केन्द्र स्थापित करना शामिल है। इसके अलावा पूरनपुर मंडी गेट व क्रय केंद्रों के पास कैमरे लगाए जाने। बिचौलिए, ठेकेदारों पर नजर रखी जाए। समस्याओं का समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस मौके पर प्रदेश मंत्री बलजिंदर सिंह, संदीप सिंह, लखविंदर सिंह, सतनाम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक