
कैसरगंज/बहराइच l पुलिस की कार्य प्रणाली के विरोध में भीम आर्मी के जिला संयोजक सुरेश पासवान के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आरोप है कि सर्किल के कई थानों में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के मामलों में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
शनिवार को भीम आर्मी के जिला संयोजक सुरेश पासवान के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के कार्यालय का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है । कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कैसरगंज सर्कल के थानों में उनके कार्यकर्ताओं के मुकदमों में पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। इस अवसर पर भीम आर्मी के मंडल उपाध्यक्ष संतोष कुमार, तहसील अध्यक्ष कैसरगंज संतोष कुमार गौतम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हैं।