
भोपाल, (ईएमएस)। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगभग सारी तैयारियां कर ली हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है और इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है। चुनाव आयोग की टीम सितंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश का दौर कर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुकी है। मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग की टीम तीन अक्टूबर को तेलंगाना का तीन दिवसीय अंतिम दौरा करने वाली है। इसके बाद आयोग कभी भी चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकती है।
- 2018 में 6 अक्टूबर को हुई थी चुनाव तारीखों की घोषणा
हम बता दें कि, 2018 में मध्य प्रदेश में 6 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों का एलान हुआ था। वहीं, 28 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे। वहीं, 2013 में 4 अक्टूबर, 2008 में 14 अक्टूबर और 2003 में 12 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था।