जाति गणना पर पीएम मोदी बोले- विकास विरोधी लोग पहले भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे और आज भी

भोपाल। बिहार में सोमवार दोपहर एक बजे जाति गणना के आंकड़े जारी हुए थे। इसके साढ़े तीन घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। शाम साढ़े 4 बजे पीएम ने कहा- विकास विरोधी लोग पहले भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे और आज भी खेलते हैं। वो तब भी जात-पात के नाम पर लोगों को बांटते थे और आज भी यही पाप कर रहे हैं।

इससे पहले पीएम मोदी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में थे। यहां उन्होंने कहा- सीएम अशोक गहलोत चुनाव से पहले ही हार मान चुके हैं।

राजस्थान में मोदी बोले- गहलोत जी को पता है कि उनकी सरकार की विदाई का काउंट डाउन शुरू हो चुका
राजस्थान में पीएम ने चित्तौड़गढ़ में 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन और शिलान्यास किया। मोदी ने कहा- कांग्रेस ने झूठ बोलकर सरकार जरूर बना ली, लेकिन चला नहीं पाई। मुख्यमंत्री गहलोत बैठते-उठते, सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस उन्हें कुर्सी से हटाने में लगी रही, लेकिन लूट मचाने के मामले में पूरी कांग्रेस एक रही।

मैं बहुत दु:खी मन से कह रहा हूं कि जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। अराजकता, दंगे, पत्थरबाजी की बात आती है तो हमारा राजस्थान बदनाम होता है। महिला अत्याचार, दलितों पर अत्याचार के मामले में हमारा राजस्थान बदनाम होता है। राजस्थान बड़े विश्वास और भरोसे से कह रहा है – भाजपा आएगी, दंगे रुकवाएगी।

राजस्थान में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- मुख्यमंत्री गहलोत जी को पता है कि राजस्थान में सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। दिल्ली में बैठे लोगों को भले ही भरोसा न हो, लेकिन गहलोत जी को पता है कि सरकार जा रही है। इसीलिए वे आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए।

गहलोत जी का धन्यवाद, क्योंकि आपने पराजय स्वीकार कर ली। आपने ईमानदारी से स्वीकार कर लिया है, तो मोदी आपसे अनेक गुना ईमानदार है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपकी शुरू की गई जनहित की योजनाओं को भाजपा सरकार और अच्छा व बेहतर बनाने का प्रयास करेगी।

राजस्थान के चितौड़गढ़ में गैस पाइपलाइन का इनॉगरेशन किया

PM मोदी ने चित्तौड़गढ़ में मेहसाणा-बठिंडा-गुरदासपुर गैस पाइपलाइन का इनॉगरेशन किया। इसे 4,500 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इसके अलावा पीएम ने आबू रोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के LPG प्लांट का भी इनॉगरेशन किया। इस प्लांट से हर साल 86 लाख सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी। इससे साल भर में लगभग 0.5 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन की कटौती में मदद मिलेगी। इसके अलावा PM ने दराह-झालावाड़ को जोड़ने वाले फोर लेन सड़क का भी उद्घाटन किया, जिसे 1,480 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में 19 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स शुरू किए

राजस्थान में रैली के बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश के पहुंचे। यहां 19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया। दिल्‍ली-बड़ौदा एक्‍सप्रेस का उद्घाटन किया। पांच सड़क परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बने दो लाख 20 हजार से ज्यादा मकानों में गृह प्रवेश की भी शुरूआत की। प्रधानमंत्री ने ग्‍वालियर और शिवपुरी जिलों में जल जीवन मिशन की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं से 720 से ज्यादा गांवों को फायदा मिलेगा।

मैंने देखा, विकास कार्यों के लिए ताली बजाते-बजाते आप थक गए

ग्वालियर में देश की नीति और नेतृत्व को आकार दिया है। विजयराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे और अटल बिहारी वाजपेयी को यहां की मिट्टी ने गढ़ा है। जो यहां से निकला, उसने देश के लिए खुद को खपा दिया।हम जैसे करोड़ों भारतीयों के लिए देश के लिए लड़ने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन भारत को विकसित-समृद्ध बनाने का दायित्व हमारे कंधों पर है।

यहां अभी 19 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ। मैं देख रहा था कि विकास कार्यों की पट्टिकाओं के पर्दे खुले कि ताली बजाते-बजाते आपके हाथ थक गए।

एमपी को टॉप 3 में ले जाएंगे

ये जो इतने सारे काम हैं, ये डबल इंजन सरकार के डबल इंजन सरकार का साझा परिणाम है। डबल इंजन यानी एमपी का डबल विकास। बीते सालों में हमारी सरकार मध्य प्रदेश को बीमारू से टॉप 10 राज्यों में ले आई। अब हमारा लक्ष्य एमपी को टॉप-3 राज्यों में ले जाने का है।

आपका एक वोट एमपी को टॉप-3 में पहुंचाएगा। आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। आज दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिख रहा है। जिनको कुर्सी के सिवा कुछ नजर नहीं आता, उनको भारत का डंका बजना भी पसंद नहीं आ रहा।

हमारे विकास कार्यों से कांग्रेस को पेट दर्द हो रहा

आज भारत दुनिया में पांचवें नंबर की आर्थिक ताकत बन गया है। ये (कांग्रेस) लोग कह रहे हैं कि ऐसा हुआ ही नहीं। बहुत जल्द हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। इन सब चीजों से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। इन लोगों को 60 साल दिए थे।

अगर 9 साल में इतना काम हो सकता है तो 60 साल में कितना हो सकता था, लेकिन वो नहीं कर पाए। वो लोग आज घोर भ्रष्टाचारी हो गए हैं। वो पहले भी एक परिवार का गुणगान करते थे, आज भी वही कर रहे हैं।

जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनके मोदी पूछता है, उनको मोदी पूजता है

क्या बहनें मुझे एक गारंटी देंगी? घर मिलने के बाद बच्चों को अच्छे से पढ़ाएं, कोई कौशल सिखाएं। हमारे लिए नारी सशक्तिकरण एक मिशन है। पहले की सरकारों ने झूठे वादे दिए। हमने नारी शक्ति वंदन अधिनियम शक्ति बन चुका है। पहले की सरकारों में महिला आरक्षण के नाम पर छलावा किया। 2014 से पहले किसी ने दिव्यांग शब्द सुना था? पहले की सरकारों ने उन्हें बेसहारा छोड़ दिया था। हमारी सरकारों ने उपकरण दिए, लैंग्वेज दी। जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनके मोदी पूछता है, उनको मोदी पूजता है। स्वच्छता में मध्य प्रदेश में नंबर 1 हुआ है, ये भी कांग्रेसियों को पसंद नहीं है। क्या आप उन्होंने सत्ता सौंपोगे?

मोदी के चेहरे पर भाजपा का जीत का प्लान, 6 महीने में MP का 8वां दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 6 महीने में 8वीं बार 25 सितंबर को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। मध्यप्रदेश में भाजपा ने अब तक किसी को सीएम फेस घोषित नहीं किया है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के चेहरे को सामने करके ही भाजपा चुनाव मैदान में उतरेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले