एशियाई खेल : राम बाबू-मंजू रानी ने 35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता कांस्य

हांगझू (हि.स.)। भारत ने बुधवार को चीन के हांगझू में एशियाई खेल 2023 में 35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। राम बाबू और मंजू रानी की टीम ने 5:51:14 के समय के साथ हांगकांग को पछाड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

चीन ने 5:16:41 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि जापान ने 5:22:11 के समय के साथ रजत पदक जीता।

इस पदक के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 70 हो गई है और भारत ने एशियाई खेलों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है। 2018 में भारत ने 16 स्वर्ण सहित 70 पदक जीते थे। इस बार भी भारत की झोली में 15 स्वर्ण सहित 70 पदक आ चुके हैं।

इससे पहले आज भारतीय पुरूष कबड्डी टीम ने भी जीत के साथ दिन की शुरूआत की। कबड्डी टीम ने अपने दूसरे मैच में थाईलैंड को 63-26 से हराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले