दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों की बुधवार को पेशी हुई। यहां से जमानत मिलने के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया को अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार समेत 15 आरोपियों को निजी मुचलके पर जमानत दी है।
नई दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव , बेटी मीसा भारती समेत कुल 15 आरोपियों को बुधवार को जमानत मिल गई। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दी। हालांकि, दो आरोपियों की ओर से जमानत के लिए आवेदन नहीं दिया गया था।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुआ लालू यादव का परिवार
जमानत मिलने के बाद कोर्ट से बाहर आने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह कानूनी चीज थी, हम अदालत में पेश हुए। अदालत ने हर एक चीज को देखते हुए बेल दी है। उन्होंने राहत मिलने के सवाल पर कहा कि हम लोग कॉन्फिडेंट हैं। जहां कोई गड़बड़ी होगी तब ना। तेजस्वी के इस बयान का वीडियो भी सामने आया है।
कोर्ट से बाहर आया लालू परिवार
बता दें कि लालू यादव बुधवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ कोर्ट में पेश होने के लिए आए थे। इस दौरान हुई सुनवाई के बाद वह अपने परिवार के साथ कोर्ट से बाहर आते हुए भी दिखाई दिए।
हालांकि, आने और जाने के दौरान लालू यादव ने मीडिया से कोई बात नहीं की। दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जाति आधारित गणना को लेकर जरूर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।
मामले में दो आरोपियों ने नहीं किया था जमानत के लिए आवेदन
बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष्ज्ञ न्यायाधीश गीतांजलि गोयल के समक्ष यह सुनवाई हुई थी। जज ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर 15 आरोपियों को जमानत दी है। इनके अलावा दो और आरोपी थे, परंतु दोनों ने जमानत के लिए कोई आवेदन नहीं किया था। कोर्ट में लालू परिवार के मामले की सुनवाई के दौरान राजद सांसद मनोज झा भी पहुंचे थे।
डरते नहीं हैं, कुछ गलत नहीं किया : लालू
लालू यादव ने सुनवाई के लिए दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सुनवाई होती रहती है। वह डरते नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।