सीडीओ पूर्ण बोहरा ने कंपोजिट स्कूल में प्रथम मैथमेटिक्स एजुकेशनल पार्क का फीता काटकर उद्घाटन , लोकार्पण किया

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर/चांदपुर ।मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोहरा को चांदपुर के विकासखंड जलीलपुर के ग्राम सकतलपुर मिलक में कंपोजिट विद्यालय के मैथमेटिक्स एजुकेशनल पार्क के विषय में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही अच्छे ढंग से अतिथियों को विस्तार से बताया मुख्य विकासअधिकारी ने कहा कि मैथमेटिक्स एजुकेशनल पार्क बच्चों को गणित विषय की अवधारणाओं को समझने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा ऐसे एजुकेशन पार्क अन्य विद्यालयों में बनवाने के प्रयास किए जाने पर बल दिया गया बीएसए जय करण यादव एवं खंड शिक्षा अधिकारी जलीलपुर गजेंद्र सिह ने स्कूली बच्चों को डिक्शनरियां भी वितरित की छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रस्तुतियों व सराहनीय प्रदर्शन के लिए शील्ड आदि देकर छात्रों का उत्साह वर्धन भी किया इस अवसर बीएसए जय करण यादव, खंड शिक्षा अधिकारी जलीलपुर गजेंद्र सिंह ,खंड विकास अधिकारी ओमवीर सिंह उपस्थित रहे इस सराहनीय कार्य की वाहक बनीं शिक्षिका श्रीमती श्वेता रानी को उनके इस योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया तथा बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विद्यालय की ओर से अतिथियों का सम्मान किया गया। अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर गांव के लोग भी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक अध्यापिका नीतू रानी,राजकुमार कमर जहां,सीमा,राजेश, डॉ.माही मुनीर, नमिता त्यागी,गिरीश कुमार,विमल कुमार ,सत्येंद्र शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ.मुकेश यादव द्वारा किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक