बीएसएफ का जवान तमंचे के साथ गिरफ्तार


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर/नूरपुर। नूरपुर पुलिस ने बीएसएफ के जवान को तमंचे सहित गिरफ्तार किया। प्राप्त समाचार के अनुसार सुजीत पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम कमालपुर खालसा थाना नौगांव सादात जिला अमरोहा की शादी ग्राम पोटा में जगदीश की पुत्री से हुई थी। सुजीत का अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा था ।वह अपने मायके आई हुई थी। सुजीत ससुराल वालों पर दवाव बनाने के लिए तमंचा लेकर पहुंच गया और ससुराल वालों को धमकाते हुए तमंचा लहराते लगा तब सुजीत के ससुर जगदीश ने स्थानीय पुलिस को फोन पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा व कारतूस के साथ सुजीत को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वालों में उप निरीक्षक राजीव कुमार, कांस्टेबल कुलदीप सिंह आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक