हांगझू (हि.स.)। दो बार के पूर्व चैंपियन भारत ने शुक्रवार को यहां महिला कबड्डी स्पर्धा में नेपाल पर 61-17 की शानदार जीत के साथ एशियाई खेलों के लगातार चौथे फाइनल में प्रवेश किया।
यह भारतीय महिला कबड्डी टीम द्वारा इस खेलों में हासिल किया गया सर्वोच्च स्कोर है। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दक्षिण कोरिया के खिलाफ 56 अंक था। भारतीय महिला फाइनल में ईरान और चीनी ताइपे के बीच होने वाले सेमीफाइनल 2 के विजेता से भिड़ेगी।
पिछले संस्करण के उपविजेता भारत को अपने प्रतिद्वंद्वियों से कुछ खास चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा और पूजा हथवाला और पुष्पा राणा की रेड की अगुवाई में भारतीय टीम हाफ टाइम तक 29-10 से आगे थी। कुल मिलाकर, भारत ने नेपाली टीम को पांच बार ऑल-आउट किया।
भारत के लिए, झारखंड की युवा खिलाड़ी अक्षिमा, जो एशियाई खेलों में पदार्पण कर रही थी, भी प्रभावशाली रहीं, उन्होंने सफल रेड की और दो टच पॉइंट अर्जित किए।
भारतीय पुरुष टीम, जिसने 2018 संस्करण में कांस्य पदक जीता था, दिन के अंत में सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी।