बरेली : डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के कसे पेंच

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

बरेली। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने आज स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के पेंच कसे। मंडल के सभी प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्होंने डेंगू मलेरिया जैसे संचारी रोगों पर गंभीरता से काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कोई मरीज किसी अस्पताल से वापस ना जाये व संचारी रोग फैलने से रोकने के सभी संबंधित उपाय किए जाएं। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

उप मुख्यमंत्री आज यहां रुहेलखंड मेडीकल कालेज में रुहेलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट का लोकार्पण करने के लिए आये थे। इस अवसर पर उन्होंने मंडलीय समीक्षा भी की तथा डेंगू व मलेरिया जैसे संचारी रोगों की जानकारी भी ली।

उन्होंने कहा कि संचारी रोग को नियंत्रित करने के लिए सभी सरकारी स्तर प्रयास किए जा रहे हैं और सभी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने सुनिश्चित करें। जिला अस्पताल में डेंगू व मलेरिया रोगियों के लिए विशेष वार्ड बनाए और इन रोगियों को मच्छरदानी भी उपलब्ध कराई जाए। श्री पाठक ने कड़े निर्देश दिए कि डेंगू व मलेरिया रोगियों को बिना इलाज न रहे और इस रोग से संबंधी सभी दवा अस्पताल में उपलब्ध हो। यदि किसी भी चिकित्साधिकारी ने कोई भी कोताही बरती तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें