बिग-बी को मिला बेटे अभिषेक का ये खास लेटर, लिखा- मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं…

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल में बिग बी ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है। अमिताभ का यह 3549वां ट्वीट है। अमिताभ ने अभिषेक का लिखा हुआ एक लेटर ट्विटर पर शेयर किया है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया-‘यह लेटर अभिषेक ने तब लिखा था जब मैं लंबे आउटडोर शेड्यूल पर था.. पूत सपूत तो क्‍यों धन संचय ; पूत कपूत तो क्‍यों धन संचय’

लेटर में अभिषेक बच्चन ने लिखा-‘प्यारे पापा, आप कैसे हैं? हम सब ठीक हैं। मुझे आपकी बहुत याद आती है। पापा आप जल्द ही घर लौट आएंगे। मैं आपसे मुस्कुराने की प्रार्थना कर रहा हूं। पापा भगवान हमारी प्रार्थना सुन रहे हैं। आप चिंता न करें। मैं मम्मा, श्वेता दीदी और घर की देखभाल करूंगा। मैं कभी-कभी शरारती होता हूं। पापा मैं आपसे प्यार करता हूं। आपका प्यारा बेटे अभिषेक।’

अभिषेक ने अमिताभ बच्चन के पोस्‍ट को शेयर कर लिखा-साफ है कि यह लेटर मैंने राइटिंग कोर्स करने से पहले लिखा है।’

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपनी प्रतिक्रिया रहे हैं। वहीं अभिनेत्री जूही चावला, इलियाना डिक्रूज, दिव्या दत्ता, अभिनेता रितेश देशमुख, फरहान अख्तर और संजय सूरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ सादगी से अपना 77वां जन्मदिन मनाया था। अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्‍ट कर रहे हैं। वहीं वह फिल्म ‘चेहरे’, ‘झुंड’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट