फतेहपुर : अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे सत्याग्रहियों ने पांचवें दिन खून से लिखा पत्र

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । किशनपुर में विजयीपुर गाजीपुर मार्ग को लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडे दो अक्टूबर से नरैनी चौराहे पर अन्न त्याग कर धरने में बैठे हैं जिनकी हालत भी धरने के तीसरे दिन से बिगड़ी हुई है। बावजूद इसके बीआरएस अध्यक्ष सड़क का निर्माण कार्य शुरू न होने तक धरने पर बैठे रहने की जिद पर अडे हैं। अनवरत पांच दिनों से चल रहे इस धरने में क्षेत्र के लोगों का निरंतर सहयोग मिल रहा है। अब इस धरने में कई संगठन भी मैदान में उतर चुके हैं।

पांचवें दिन धरने पर बैठे बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडे के समर्थन में किशनपुर के व्यापारी नेता नरैनी चौराहे पर पहुंचे जहां उन्होंने सत्याग्रह का समर्थन कर धरने की आवाज को और बुलंद करने की बात कही। धरने के पांचवें दिन बीआरएस अध्यक्ष प्रवीण पांडे ने राज्यपाल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत जिम्मेदारों को खून से खत लिख सड़क बनवाने की मांग की। इस दौरान कुल मिलाकर खून से 107 पत्र लिखे गए। ज्ञात हो कि विजयीपुर से गाजीपुर मार्ग 30 वर्षों से बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है जिसको बनवाने की मांग को लेकर पिछले दो अक्टूबर से बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडे अन्न त्याग धरने पर बैठे हैं।

प्रवीण पांडे ने बताया कि पिछले 30 सालों से क्षेत्र की जनता जिम्मेदारों के आश्वासन का दंश झेल रही है। कई बार शासन द्वारा सड़क बनवाने के लिए बजट का प्रस्ताव भी हुआ लेकिन जिम्मेदारों ने सड़क को सिर्फ कागजों तक ही सीमित रखा जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है। आम जनमानस को आवागमन में भारी समस्या उठानी पड़ रही है। श्री पांडे ने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक यह धरना निरंतर चलता रहेगा। पत्रकारों ने जब प्रवीण पांडे से सेहत के बारे में सवाल किया तो उन्होंने दो टूक में सवाल का जवाब देते हुए कहा कि एक प्रवीण के ना रह जाने से दुनिया के सारे प्रवीण खत्म नहीं हो जाएंगे। कोई ना कोई प्रवीण जन्म लेता रहेगा और लुटेरों से हिसाब किताब लेता रहेगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें