पीलीभीत में खुलेआम हरे पेड़ों पर चलाई गई जेसीबी मशीन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। दियोरिया क्षेत्र के जेटापुर पुलिया टंकी के पास बड़ेपूरा में पेड़ काटा जा रहा है। लकड़ कट्टों ने पेड़ कटान का नया तरीका निकाल लिया है। हरे-भरे बाग को नष्ट करने के लिए जेसीबी मशीन लगाकर पेड़ जड़ से उखाड़े गए है। हरे पेड़ों को बेखौफ होकर जेसीबी से जड़ सहित उखड़े जा रहे हैं। पेड़ लगाओ, पर्यावरण बनाओ का स्लोक देने वाले विभाग के चंद लोग लकड़ी माफियों से मिलकर पेड़ काटने का नया तरीका लेकर आये है। जब विभाग के लोग हरे पेड़ों का कटान कराने में जुटे है तो पौधे कैसे सुरक्षित रहेंगे।

जड़ से उखाड़कर खत्म की जा रही हरियाली

दियोरिया क्षेत्र जेटापुर पुलिया टंकी के पास बड़ेपूरा में हरे भरे खड़ों में आम, गूलर, पाकड़ यदि को जेसीबी मशीन से जड़े खोदकर हरियाली को नष्ट किया गया। बिना परमिट के ही हरियाली का सफाया हो गया हैं। पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से हरे पेड़ों पर जेसीबी चलाई जा रही है। ज्यादातर जेसीबी का प्रयोग जड़ों को निकालने के लिए किया जाता था। लेकिन अब जेसीबी से पहले पेड़ को गिरा रहे हैं और उसके बाद जड़ सहित उखाड़कर पेड़ कटान किया जा रहा हैं।

प्रतिबंधित पेड़ों पर लकड़ी माफिया खुलेआम जेसीबी का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। खुलेआम दबंगई के बल पर दियोरिया थाना क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट