कानपुर। नौबस्ता स्थित घनी आबादी संजय नगर में गुरुवार देर रात कपड़ा गोदाम में आग लग गई। यहां सेना की वर्दी बनाई जाती थी। आग के बीच गोदाम से लगातार धमाके हो रहे थे। जिसके कारण आस-पास के 50 घर खाली कराने पड़े। यहां करीब दमकल की 15 गाड़ियां 9 घंटे तक आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे। अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सकता है।
नौबस्ता संजय नगर में सुनील का गोदाम है। यहां वर्दी तैयार होती हैं। सुनील ने बताया कि देर रात करीब 3 बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि गोदाम से धुआं उठ रहा और आग की लपटें दिख रही हैं। जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। उन्होंने और मोहल्ले के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।पूरा गोदाम चंद मिनट में ही धधकने लगा। सूचना पर सीएफओ दीपक शर्मा फायर ब्रिगेड की 5 पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं। आग को बढ़ता देख 5 और गाड़ियां बुलानी पड़ी। गोदाम के चारों तरफ से आग पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की गई।
नौ घंटे बाद भी आग को पूरी तरह से काबू नहीं किया जा सका है। मौके पर डीसीपी रवींद्र कुमार, एडीसीपी अंकिता शर्मा और पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार भी पहुंचे। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि अब आग को पूरी तरह से ठंडा करने के लिए गोदाम के चारों तरफ से पानी की बौछार की जा रही है। अनुमान है कि आग पहले ही लगी होगी, लेकिन लेट पता चली।इसकी वजह से बचाव कार्य में मुश्किल हुई। कपड़े का गोदाम होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। इसके चलते मोहल्ले के करीब 50 से ज्यादा घर खाली कराए गए। इससे कि कोई और मकान आग की चपेट में आए तो किसी भी तरह की जनहानि नहीं हो।