बहराइच : ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की प्रधान की शिकायत, आवास में पैसा मांगने का आरोप

मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा विकास खण्ड  के सूदूर घाघरा की कछार में स्थित चहलवा ग्रामपंचायत में प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा आवास में पैसा मांगने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला अधिकारी से की गई थी। शिकायत की जांच के लिए जिला अधिकारी बहराइच मोनिका रानी ने सीडीओ राम्या आर को जांच हेतु चहलवा ग्राम सभा में भेजा था। जहां पर सी.डी.ओ. द्वारा जांच के बाद थाना अध्यक्ष सुजौली को ग्राम प्रधान की जांच करने के बाद अगर दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे इस दौरान सी डी ओ के समक्ष शिकायतकर्ताओं ने पुनःप्रधान के द्वारा आवास में दस हजार, बीस हजार रुपया घूस लेने की बात रखी थी।

मुख्य विकास अधिकारी ने गांव में पैदल चलकर लाभार्थियों के घरों पर पहुंचकर जांच की । मिहीपुरवा खंड विकास अधिकारी द्वारा लगातार विकासखंड के सभी ग्राम सभा में प्रचार वाहन के माध्यम  से उद्घोष करते रहे हैं कि किसी को भी सरकारी योजनाओं में पैसा देने की आवश्यकता नहीं है अगर कोई मांगता है तो उसके खिलाफ शिकायत करें उन्होंने मोबाइल नंबर भी प्रसारित कर रखा है तथा जगह-जगह ग्राम पंचायत में पंचायत भवनों पर वाइल राइटिंग भी कर रखी है इसके बावजूद भी ग्राम सभा स्तर पर गरीबों का दोहन करने वाले नहीं डरते हैं तथा किसी न किसी कारण से पैसा ऐठंने का जुगाड़ लगाते हैं ऐसे में देखना यह है कि इस तरह ग्राम प्रधानों द्वारा या अन्य जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारी के माध्यम से भोली भाली जनता से पैसा वसूलने की बात अगर होती है तो कितनी कार्रवाई होती है जिस तरह जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है ऐसे में लगता तो नहीं है कि अब किसी की हिम्मत हो पाएगी कि वह घूस लेने की बात करेगा लेकिन अगर करेगा भी तो उसे जेल जाना ही होगा।

मुख्य विकास अधिकारी की जांच के दौरान खंड विकास अधिकारी मिहींपुरवा अजीत सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह, एपीओ  अनिल तिवारी, ग्राम पंचायत सचिव पंकज सिंह सुशील सिंह,  सहायक विकास अधिकारी शाहिद अली, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व काफी संख्या में गांव के ग्रामीण एकत्र रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें