दैनिक भास्कर ब्यूरो,
खागा, फ़तेहपुर। शासन की मंसानुसार आवाम को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए शनिवार को तहसील कैम्पस के मीटिंग हाल में एसडीएम नन्द कुमार मौर्य व सीओ प्रगति यादव की अध्यक्षता में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 150 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाई। जिनमे से महज 14 शिकायतों का ही निस्तारण जिम्मेदार पुलिस प्रशासनिक अधिकारी कर सके। शेष सभी को जांच के बाद कार्यवाही का लॉलीपॉप देकर बैरंग वापस कर दिया गया। जिससे उनके हाँथ इस बार भी निराशा ही लगी।
प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक लम्बित मामले राजस्व के छाए रहे। एसडीएम श्री मौर्य ने मातहत राजस्व अधिकारियों व कर्मियों को सभी लम्बित शिकायतों को समय बद्धता के साथ गुणवत्ता व न्याय पूर्वक ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण में फर्जीवाड़ा करने व कार्यशिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों को आदत में सुधार लाने अन्यथा की दशा में सख्त कार्यवाही के लिए भी चेताया। इसके साथ ही सीएम पोर्टल समेत आई जी आर एस में प्राप्त शिकायतों का भी समय बद्धता व न्याय पूर्वक ढंग से निस्तारण कराये जाने के दिशा निर्देश दिये।
इसके साथ ही किसानों से उनकी जमीनों की पैमाइश, खतौनी, आय जाति, वरासत प्रमाण पत्र दिए जाने के नाम पर किसी प्रकार की अवैध उगाही न करने व इस प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही करने के लिए भी चेताया। इस अवसर पर एसडीएम नन्द कुमार मौर्य, सीओ प्रगति यादव तहसीलदार रविशंकर यादव समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व राजस्व अधिकारी कर्मी मौजूद रहे।