कानपुर : बस की टक्कर से बाईक सवार गम्भीर घायल, रेफर

घाटमपुर। साढ़ थाना के ठीक बगल मे बने धरम कांटा मे दिन मे दसियों बार रोड मे जाम लगना आम बात हो चुकी है। जिसमे प्रति दिन दर्जनों ओवर लोडेड ट्रक अपनी तौल कराने आते रहते है जिसके चलते सड़क मे जाम लगता है। धरम कांटा मे ट्रक पहुंचने के लिए चार से पांच बार मे कट आते है जिसके चलते सड़क मे एक बड़ा सा गड्ढा बन गया है जिसकी वजह से आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटना होती है।

शनिवार शाम लगभग छह बजे जहनाबाद से कानपुर चलने वाली बस तेज रफ्तार जहानाबाद से कानपुर की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस साढ़ थाने के पहले धरम कांंटा के सामने पहुंची ही थी तभी सामने से बाईक विधनू के संभुआ निवासी राम खेलावन का पुत्र सचिन वर्मा 27 वर्ष आ रहा था। बस गड्ढे को बचाने के चलते बस दाई तरफ मोड़ देने से सामने आ रहे बाईक सवार की बस से सीधी टक्कर हो गयी। वह उछल कर दूर जा गिरा जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया।

आवाज सुन कर थाने का स्टाफ सहित संयोग से पीआरवी 460 भी मौके पर खड़ी थी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार घायल युवक की हालत देख लोगों ने पीआरवी मे घायल को लाद कर सीएचसी भेजना चाहा परंतु पीआरवी स्टाफ ने बिना सूचना के घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी ले जाने से मना कर दिया।

जिसकी चर्चा भी लोग जोरों से करते नजर आ रहे थे। तभी थाना स्टाफ मे भी दर्जनों लोगों के होने के बावजूद उप निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने आगे बढ़ कर मदद करते हुए अपने हांथ से उठा कर एक निजी वैन से खुद साथ लेकर सीएचसी भीतरगांव पहुंचे जहां पहुंचते ही डाक्टरों ने तुरंत कानपुर जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक घायल की हालत चिंता जनक बनी हुई थी। वहीं साढ़ थाने मे तैनात उप निरीक्षक ब्रजेश कुमार की कस्बे मे लोग प्रशंसा करते नजर आये। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक