मध्यप्रदेश में आज हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान

भोपाल, (ईएमएस)। मध्यप्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग सोमवार, 9 अक्टूबर को तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसके बाद पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इस बार भी एक चरण में ही मतदान होगा। मध्य प्रदेश में नवंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में मतदान हो सकता है। हम बता दें कि मप्र सरकार का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को खत्म हो रहा है।


हम बता दें कि पिछली बार 2018 में मध्य प्रदेश में 6 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था। जबकि 28 नवंबर को एक चरण में चुनाव हुए थे। इसके अलावा 2013 में 4 अक्टूबर, 2008 में 14 अक्टूबर और 2003 में 12 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था।

-लागू हो जाएगी आचार संहिता
प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके बाद सार्वजनिक लोकार्पण और शिलान्यास प्रतिबंध हो जाएंगे। किसी भी नए काम या योजना को स्वीकृति नहीं दी जा सकेंगी। सरकार अपनी उपलब्धियों के न होर्डिंग्स लगा सकेगी और न उपब्धियों के विज्ञापन मीडिया मेंं दे सकेंगी।

खबरें और भी हैं...

Delhi Election 2025 Voting Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, जानिए पल-पल का अपडेट

चुनाव, दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, प्रदेश, बड़ी खबर

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना