लखनऊ (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री और पद्म विभूषण मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यकर्ता ब्लॉक स्तर तक संगोष्ठियां करेंगे। उक्त जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया को दी।
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह के चाहने वाले और प्रशंसक ब्लॉक व नगर पंचायत तक है। पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि संगोष्ठी में नेता जी के सभी फालोवर को बुलाया जाएं। जिससे नेता जी की याद को सभी अपनी ओर से कार्यक्रम में रख सके। 10 अक्टूबर को मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर भी बड़ा आयोजन होगा। जिसमें पार्टी के तमाम राष्ट्रीय नेता और चेहरे उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं को सूचना दे दी गई है, नेताजी की पुण्यतिथि को एक संदेश देने वाले कार्यक्रम के रूप में किया जाए।