विश्वकप क्रिकेट : अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, पढ़ें लाइव अपडेट्स

दोपहर 2 बजे से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप के पहले ही मैच में मिली जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम इस दूसरे मैच में जीत की प्रबल दावेदार है क्योंकि अफगान टीम उसके मुकाबले काफी कमजोर है। भारतीय टीम को इस मैच में भी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना ही उतरना होगा क्योंकि शुभमन डेंगू बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में इस मैच में भी युवा ईशान किशान ही कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में रोहित, ईशान और श्रेयस अय्यर रन नहीं बना पाये थे, ऐसे में अब इनका लक्ष्य बड़ी पारी खेलना रहेगा। इस मैच में रोहित की टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती नौ अलग अलग जगहों पर हालात के अनुरूप ढलने की होगी। फिरोजशाह कोटला की पिच बल्लेबाजों की सहायक है। इसलिए भारतीय टीम को यहां बड़ा स्कोर बनाना होगा। यहां दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच गत सप्ताह खेले गए एक मैच में कुल 700 से अधिक रन बने थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान और श्रेयस अय्यर खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे जिससे भारत को अच्छी शुरूआत नहीं मिल पायी थी। उन्हें इस बार अपनी गलती से सबक लेते हुए बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों का सामना करना भारत के लिए मुश्किल नहीं होगा क्योंकि उसके गेंदबाज सामन्य कौशल वाले हैं। इस मैदान के छोटा होने से चौके छक्के लगाना आसान रहेगा। यह मैच अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के घरेलू मैदान पर खेला जाने वाला है जिसमें वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। विराट ने पहले मैच में भी शानदार बल्लेबाजी कर 85 रन बनाये थे। वह अपने नाम से बने पवेलियन में खेलकर उत्साहित होंगे।

वहीं पहले मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले के एल राहुल भी अपनी लय बनाये रखना चाहेंगे। राहुल ने पिछले महीने एशिया कप के बाद से ही अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम प्रबंधन ने आलोचना के बावजूद उन पर भरोसा बनाये रखा जिस पर वह खरे उतरे। वहीं गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का संयोजन अब तक शानदार रहा है। भारत ने बीच के ओवरों में छह विकेट लिए। इस मैच में आर अश्विन की जगह मोहम्मद शमी को जगह मिल सकती है।

वहीं दूसरी ओर अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश से हारने वाली अफगानिस्तान इस टीम बेहतर प्रदर्शन कर प्रशंसकों को हैरान करने का प्रयास करेगी। अफगानिस्तान के पास गेंदबाजी में राशिद खान जैसे अच्छे स्पिनर हैं जिनसे वह लाभ उठाना चाहेगी। इसके अलावा उसके बल्लेबाजो को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। अब तक सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ही फॉर्म में दिख रहे हैं। पहले मुकाबले में वह 156 रन पर ही बना पायी थी।

दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें