दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बीसलपुर में चुनावी रंजिश के बाद पुलिस को तहरीर देकर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। बरखेड़ा के मोईन ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि बीतीरात भतीजे आदिल को साथ लेकर मोटर साईकिल से दौलतपुर रोड पर जाकिर की दुकान पर घरेलू सामान लेने गया था। इस दौरान दौलतपुर तिराहा पर मो० रशिद पुत्र मो0 मियाँ व इस्माईल उर्फ लकी पुत्र जमीतुल अंसार ने रोक लिया। दोनों चुनावी रंजिश मानते चले आ रहे हैं।
बता दें कि दबंगों ने गालियां देते हुए कहा कि दिमाग़ ठीक ही कर देंगे। इसके बाद मो० अहमद पुत्र हमीदुल्ला, मो० रजा पुत्र शफी अहमद, मो0 अनीस उर्फ छुटका पुत्र चुन्नी बख्श, मो० रशीद निवासी बरखेड़ा को बुला लिया और एक राय होकर मारने पीटने पर आमादा हो गए। शोर मचाने पर मो० आसिफ़ व राहगीरों ने मोईन को बचाया। पाँचों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।