लखीमपुर : रहस्मय ढंग से किशोरियां गायब, खाक छानती रही लापरवाह पुलिस

निघासन खीरी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व आदि स्लोगन के आधार पर शासन बेटियों की सुरक्षा को निभाने का दावा कर रही है लेकिन निघासन इलाके में इसकी बानगी साफ तौर पर दिखाई दे रही है। निघासन कस्बे से गायब हुई दो किशोरियों का पता लगाने में पुलिस के हाथ खाली है। परिजनों को नाते रिश्तेदारी में खोजबीन करने की सलाह देने वाली निघासन पुलिस को घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इधर दोनो पीड़ित परिवार अनहोनी की आशंका से आपा खोए बैठे है। जबकि निघासन की कमान भी एक महिला थानाअध्यक्षा के हाथों में है बावजूद इसके कस्बे की दोनो बेटियों का अता पता नहीं लग पा रहा है।

क्षेत्र में पूर्व में कई बार इस प्रकार की घट चुकी हैं घटनाएं  –

बताते चले कि 13 माह पहले इलाके के तमोलिनपुरवा गांव में दो सगी बहनों के साथ दरिंदो ने दुष्कर्म करके उनके शवो को खैर के पेड़ में लटका दिया था यह मामला पूरे देश मे चर्चित रहा कई राजनैतिक दलों ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया। परिवार की मदद की हालांकि अभी हाल ही में कोर्ट ने सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।इधर तिकुनियां किशोरी हत्याकांड का मामला ठंडा नही हो पाया कि निघासन कस्बे से दो किशोरियाँ एक साथ गायब हो गई। परिजनों ने पुलिस से अपनी बेटियों को ढूढने की गुहार लगाई है। पुलिस ने एक पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी। दूसरे मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की है।

 महिलाओं की सुरक्षा के लिए थानाअध्यक्षा से है उम्मीदें –

17 ग्राम पंचायतों से जुड़कर सबसे छोटे थाने में तब्दील हुए निघासन में पहली बार किसी महिला थानाअध्यक्षा की तैनाती हुई है। इसलिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए यहां के क्षेत्रीय लोग थानाअध्यक्षा श्रद्धा सिंह से खासा उम्मीद करते है लेकिन महिला अपराधों में उचित ढंग से न्याय न मिल पाने के कारण लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में पीछे हो रही है।

वर्जन –

मेरी जानकारी में नहीं है अगर ऐसी कोई बात है तो उसे दिखवाते है परिजनों को दोबारा थाने आकर व्यक्तिगत बताना चाहिए। फिलहाल मुकदमा दर्ज है जल्द ही लड़कियों की बरामदगी की जाएगी।

श्रद्धा सिंह

थानाअध्यक्षा निघासन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें