
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बीसलपुर में दियोरिया कला ईंट भट्टे पर मजदूरी करने एग युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीण खेत में घास काट रहा था, खेत मलिक ने जानवरों से बचने के लिए सोलर करंट का तार फैला रखा था। लेकिन उसमें विद्युत करंट आने पर ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। थाना क्षेत्र के गांव काम घाट का रहने वाला 35 वर्षीय अमरपाल पुत्र तोड़ी लाल मकरंदपुर गांव में भट्टे पर मजदूरी करता था। बुधवार सुबह युवक घर से ईद भट्टे पर जाने की बात कह कर निकाला था।
बताया जा रहा है कि एक खेत में युवक जानवर के लिए घास काटने लगा। इस दौरान खेत मालिक के लगाये गए सोलर करंट के तारों से अमरपाल को करंट लग गया। इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खेत के पास ही मृतक का शव पड़ा देखा तो पूरे मामले की सूचना थाना दियोरिया कलां पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा भर कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष मृदुल कांत शुक्ला का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।