दैनिक भास्कर ब्यूरो,
खागा, फ़तेहपुर । आगामी शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा त्योहार को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए बुधवार को किशनपुर थाना परिसर में एसडीएम नन्द कुमार मौर्य की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिंसमे नगरीय ब्यापारियों, क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों समेत अन्य ग्राम स्तरीय जनप्रतिनिधियों व मेला कमेटी पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इस दौरान एसडीएम श्री मौर्य ने लोगो से आगामी शारदीय नवरात्रि(दुर्गा पूजा) व दशहरे त्योहार को शांतिपूर्वक ढंग से आपसी प्रेम व सौहार्दपूर्ण ढंग से गंगा यमुनी तहजीब के साथ मनाए जाने की अपील करते हुए पर्वो को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एसडीएम श्री मौर्य ने सभी दुर्गा पूजा आयोजकों को पाण्डाल सजाने के लिए प्रशासनिक अनुमति लेने के निर्देश दिये। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बगैर प्रशासनिक अनुमति के कहीं पर भी दुर्गा पाण्डाल नहीं सजाया जाएगा। और ना ही किसी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन किये जाएंगे। अन्यथा की दशा में आयोजक के खिलाफ सख्त विधिक व दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्गा पंडालो में तेज ध्वनि वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों डीजे व लाउडस्पीकर बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा।
किशनपुर थाने में बैठक के उपरांत एसडीएम श्री मौर्य ने थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ पूरे नगर समेत मेला परिसर का भी पैदल भृमण किया। उन्होंने मेला सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मेला परिसर की नियमित रूप से साफ सफाई अवश्य कराई जाए। परिसर में महिलाओ व पुरुषों के उठने बैठने के अलग अलग स्थान चिन्हित कर उनकी बैरिकेडिंग समय बद्धता के साथ करवा ली जाए।
मेला परिसर के विद्युतीकरण कराये जाने के दिशा निर्देश किशनपुर एसडीओ को दिये। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से मेला परिसर व नगर के रास्तों, गलियारों में सीसी टीवी कैमरे लगवाए जाने व मेला परिसर समेत रास्ते मे अस्थाई पुलिस चौकियां बनाए जाने और चौकियों समेत मेला परिसर व नगर समेत क्षेत्रीय गाँवो के रास्तों में महिला पुरुष बलों की तैनाती किये जाने समेत महिला सुरक्षा के प्रति विशेष सजग रहने के दिशा निर्देश दिये। इसी प्रकार खखरेरू व धाता थाना परिसरों में भी एसडीएम नन्द कुमार मौर्य की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम नन्द कुमार मौर्य, किशनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही, खखरेरू थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव, धाता थाना प्रभारी निरीक्षक वृन्दावनराय, किशनपुर
रामलीला कमेटी अध्यक्ष उत्तम सिंह, ब्यापार मण्डल के दोनों गुटों के नगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, अनिल शुक्ला व उनके संगठन पदाधिकारी कार्यकर्ता, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान बीडीसी, व तीनो विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी, तीनो नगर पंचायतों के अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि, विद्युत विभाग के अधिकारियों समेत तीनो थानों में तैनात समस्त महिला पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद रहे।