पीलीभीत : गांव के धान क्रय केंद्र खाद्यान्न हुए माफियों के हवाले, डीएम से की शिकायत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। 94वें गांव में धान खरीद के लिए लगाए गए क्रय केंद्रों पर खाद्यान्न माफिया हावी है। पूरे मामले में भाजपा नेता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। तहसील पूरनपुर क्षेत्र के 94 गांव में धन खरीद के लिए स्थापित किए गए सरकारी क्रय केंद्रों को खाद्यान्न माफियाओं के हवाले कर दिया गया है।

वहीं भाजपा नेता राम राखन संचालक क्रय विक्रय सहकारी समिति पूरनपुर ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को लिखित पत्र देकर आरोप लगाया है कि 94 गांव में धान खरीद सेंटरों पर खाद्यान्न माफिया सक्रिय हैं। खाद्यान्न माफियाओं के इशारे पर प्रस्ताव बने और उनके ही खास लोगों को केंद्र प्रभारी बनाया गया।

बता दें कि सरकारी धान खरीद केंद्र पर खाद्यान्न माफिया इस कदर हावी है कि विभाग की ओर से नियुक्त किए गए ठेकेदारों को काम करना मुश्किल हो रहा है। भाजपा नेता ने पत्र में लिखा कि सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों का ध्यान ना खरीद कर राइस मिलों से मिलकर फर्जी खरीद दिखाई जा रही है।

वहीं उन्होंने बिचौलियों को हटाकर विभागीय ठेकेदारों से सरकारी क्रय केंद्रों पर काम करने की मांग के साथ किसानों को उचित मूल्य दिलाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट