कानपुर घटना के मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की OBC महासभा ने की मांग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर कानपुर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सौंपा गया है। ओबीसी महासभा ने मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी और मुआवजा राशि देने की मांग की है। पूरनपुर तहसील में ओबीसी महासभा ने कानपुर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा है। ओबीसी महासभा ने पत्र में लिखा हैं कि विगत 5/6 अक्टूबर को कानपुर देहात जिले के थाना गजनेर ग्राम शाहजहांपुर निनाया के विश्वकर्मा परिवार के दो सगे भाई सत्यनारायण विश्वकर्मा और रामवीर विश्वकर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई। गांव के ही मोहन शुक्ला आदि ने हमला करके धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया।

ओबीसी महासभा ने कहा- सरकार करें 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा

इतना ही नहीं परिवार पत्नी मधु, बेटी मीनू, काजल व बेटा संजू सहित 6 लोगों को मार कर मरणासन्न कर दिया। आरोप है कि प्रकरण में थाना गजनेर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ। लेकिन हत्या की धारा नहीं लगाई गई। घायलों का इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में चल रहा है। ओबीसी महासभा ने मृतक के परिजनों को 50-50 लाख रुपये और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने के साथ घायलों का उपचार कराने की मांग की है। पत्र में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

इस दौरान प्रदेश सचिव संतराम विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान रामनिवास शर्मा, अनिल शर्मा, अधिवक्ता तेज बहादुर शर्मा, एड0 सुरजीत कुमार शर्मा, ओम शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें