घाटमपुर। साढ़ पुलिस ने स्कूटी की डिग्गी में गोमांस ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दोनों युवको ने बताया की वह फतेहपुर से गौमांस लेकर कानपुर बेचने जा रहे थे। साढ़ पुलिस ने दोनो के खिलाफ़ गौवध अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस ने मांस का सैंपल लेकर जांच के लिए मथुरा प्रयोगशाला भेजा है।
साढ़ थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि रोज की तरह वह चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान फतेहपुर की ओर से स्कूटी सवार दो युवक आ रहे थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस ने दोनो को पकड़ा तो उनकी स्कूटी की डिग्गी से दो बैग बरामद हुए है। जब पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उसमे लगभग एक कुंतल गौमांस बरामद हुआ है।
पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह लोग फतेहपुर जिले के अमौली के जंगल से मांस लेकर आए हैं। पुलिस को दोनो युवकों ने अपनी पहचान कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के नाला रोड पत्थरशाह मजार निवासी 25 वर्षीय सारिक और 40 वर्षीय शानू के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ गोवध अधिनियम में मुकदमा दर्जकर दोनो को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा है। भीतरगांव पशुचिकित्साधिकारी डा. ओपी वर्मा ने बताया की पुलिस की सूचना पर मांस का सैंपल लेकर जांच के लिए मथुरा भेजा गया है। साढ़ थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि दोनो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।