दैनिक भास्कर ब्यूरो,
फतेहपुर । बिजली चोरी रोकने हेतु अधिशाषी अभियंता राजमंगल सिंह व एसडीओ प्रथम एम एम सिद्दीकी के नेतृत्व में चौक, लाला बाजार में वृहद चेकिंग एवं विच्छेदन अभियान चलाया गया। अभियान में उपखंड प्रथम सदर एवं उपखंड पंचम बेरुइहार समेत 6 अवर अभियंताओं (जेई आबूनगर, जेई मुराइनटोला, जेई हरिहरगंज, जेई शांति नगर, जेई बेरुइहार, जेई हुसैनगंज की टीम सहित 120 सदस्यों की टीम रही शामिल रही। अभियान में विजिलेंस टीम के साथ 9 सदस्यीय लोकल पुलिस टीम भी शामिल रही। अधिशाषी अभियंता द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया।
चेकिंग अभियान की शुरुआत सुबह 7 बजे से पीलू तले चौराहा से हुई, जिसके बाद चूड़ी वाली गली, चौक, लाला बाजार आदि क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने हेतु वृहद चेकिंग एवं महाविच्छेदन अभियान चलाया गया, जो देर शाम तक चला जिसमें लगभग 120 सदस्यों की 6 टीम के द्वारा अलग अलग एरिया में चेकिंग की गयी। चेकिंग में मीटर बाईपास/कटिया के माध्यम से विद्युत चोरी कर रहे 11 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराई गयी। 54 बकायेदार उपभोक्ताओ के संयोजन काटे गए।
38 उपभोक्ताओ में डिमांड अधिक आने पर भार वृद्धि की गई। कम खपत एवं डिमांड के आधार पर संदिग्ध 14 मीटर को बदलकर लैब भेजा गया जिसकी लैब में जाँच के उपरांत शंट पाए जाने पर एफआईआर की जाएगी।
एसडीओ एम एम सिद्दीकी ने उपभोक्ताओं से अपील की कि अपना बकाया बिल प्रतिमाह समय से जमा कराएं, मीटर या बिल खराब है तो प्रार्थना पत्र उपखंड कार्यालय में दे। पोल और मीटर के बीच केबल में कट न लगाएं। यदि केबल खराब है तो केबल बदलने हेतु आवेदन उपखंड कार्यालय में दें। विद्युत चोरी रोकने में सहयोग करें, अपने आसपास हो रही विद्युत चोरी की सूचना संबंधित अवर अभियंता/उपखंड अधिकारी को दें।
Dainikbhaskarup.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X