पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर के वार्षिक सम्मेलन में होगा चिकित्सकों का जमावड़ा

लखनऊ/पी.जी.आई.। शनिवार को एसजीपीजीआई का एपेक्स ट्रामा सेंटर अवध एसोसिएशन ऑफ फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन के तत्वावधान में वार्षिक सम्मेलन आयोजित कर रहा है। निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन इसके संरक्षक होंगे और एटीसी के प्रमुख प्रोफेसर राज कुमार हैं व केजीएमयू के पी एम आर विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता इसके आयोजन अध्यक्ष हैं।

कार्यक्रम का विषय “आघात में पुनर्वास: एक अपडेट” है। आयोजन सचिव डॉ०  सिद्धार्थ राय ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य आघात पीड़ितों में शीघ्र पुनर्वास उपचार के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना, कार्यात्मक परिणाम को अधिकतम करना और विकलांगता को सीमित करना है,साथ ही पुनर्वास के क्षेत्र में हाल की प्रगति के बारे में रेजिडेन्ट चिकित्सकों और युवा संकाय सदस्यों  को शिक्षित करना है।

इसमें एसजीपीजीआई, केजीएमयू, आर एमएल आई एम एस, एम्स गोरखपुर,जीएसवीएम कानपुर और स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर नई दिल्ली के 150 रेजिडेंट डॉक्टर और फैकल्टी भाग ले रहे हैं। 

Dainikbhaskarup.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें