नई दिल्ली । चेहरे के निखार के लिए नेचुरल ऑयल बहुत ज्यादा प्रभावी होते हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट से पहले नेचुरल ऑयल को ही चेहरे और बालों का रामबाण का इलाज माना जाता है। स्किन को हेल्दी बनाने के लिए मसाज बहुत अहम भूमिका निभाती है। इससे हमारा ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और चेहरे पर चमक आती है।
इन दिनों ज्यादातर लोग अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने लगे हैं। धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से अक्सर त्वचा का निखार कम हो जाता है। ऐसे में अपना निखार वापस पाने के लिए लोग कई सारे उपाय अपनाते हैं। हालांकि कुछ लोग नेचुरल तरीके अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए घरेलू उपाय अपनाते हैं। ऐसे में आप नेचुरल ऑयल से ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।
आजकल मार्केट में बहुत तरह के एसेंशियल ऑयल मौजूद हैं, लेकिन नेचुरल ऑयल की जगह कोई नहीं ले सकता है। अगर आप रोजाना रात को नेचुरल ऑयल से अपने चेहरे की मसाज करते हैं, तो आपकी स्किन में निखार आएगा। आइए हम बताते हैं आपको कुछ ऐसे ही नेचुरल ऑयल के बारे में, जिनका उपयोग आप चेहरे की मालिश के लिए कर सकते हैं।
चेहरे की मालिश के लिए बेस्ट नेचुरल ऑयल
नारियल का तेल
नारियल का तेल हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद कई सारे गुण स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। त्वचा पर नारियल तेल का इस्तेमाल करने से टॉक्सिन्स को साफ किया जा सकता है। नारियल का तेल सभी के घरों में आसानी से मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल बालों को हेल्दी रखने के लिए किया जाता है। हालांकि, आप इससे अपने चेहरे की मसाज भी कर सकते हैं।
जैतून का तेल
सेहत के लिए गुणकारी ऑलिव ऑयल त्वचा के लिए भी काफी गुणकारी होती है।
खासतौर पर एक्स्ट्रा-वर्जिन ऑलिव ऑयल हमारी त्वचा के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें विटामिन ए, डी, ई और के मौजूद होता है, जो एक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। हमारी स्किन पर ये एक क्लींजर के रूप में काम करता है।
बादाम तेल
पोषक तत्वों से भरपूर बादाम जहां हमारी सेहत के लिए लाभकारी है, तो वहीं इसका तेल भी हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में इससे अपने चेहरे की मसाज करने से स्किन को बहुत फायदा मिलता है। यह डार्क सर्कल से परेशान लोगों के लिए ये एक रामबाण इलाज है। हालांकि, यह तेल सभी को सूट नहीं करता, इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले स्किन टेस्ट करना न भूलें।
सूरजमुखी के बीज का तेल
सूरजमुखी का तेल यूं तों खाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह त्वच के लिए भी काफी लाभकारी है। चेहरे की मसाज के लिए यह एक बेहतरीन नेचुरल ऑयल है और आप बिना किसी झिझक के इसे अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे चेहरे पर कम मात्रा में लगाकर हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं। यह ड्राई स्किन वालों के लिए सबसे बेस्ट है।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X
Dainikbhaskarup.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें।