अहमदाबाद (ईएमएस)। बाबर आजम की कप्तानी में उतरी पाकिस्तान टीम शनिवार को भारत के खिलाफ होने वाले विश्वकप मुकाबले में पहली जीत हासिल करना चाहेगी। आजम की टीम के लिए हालांकि ये आसान नहीं है क्योंकि पाक आज तक विश्वकप में भारत के खिलाफ नहीं जीती है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ये एकदिवसीय विश्वकप में 8वां मौका होगा, जब भारत और पाक की टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले सातों बार भारतीय टीम ही जीती है।ऐसे में टीम इंडिया जीत के इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं बाबर पाक को जीत दिलाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।
विश्व कप में अब तक दोनो ही टीमें शुरुआती दोनो मैच जीतकर उत्साह से भरी हैं। इसके बाद भी भारत के मुकाबले पाक की टीम कमजोर है। दो मैच जीतने के बावजूद भारत के खिलाफ मुकाबले में अगर उसे जीत दर्ज करनी है तो पहले अपनी तीन कमजोरियों को दूर करना होगा। अगर पाक ऐसा करने में विफल रहता है तो फिर आजम को जीत नहीं मिल पायेगी। टीम की सबसे बड़ी कमजोरी अभी कप्तान का खराब फार्म है। इस विश्व कप से पहले उन्हें ही पाकिस्तान की बल्लेबाजी का आधार माना जा रहा था पर श्रीलंका और नीदरलैंड्स दोनों के खिलाफ मैच में वह विफल रहे। इसके अलावा बाबर की कप्तानी भी नहीं चल रही है। वो मैच के दौरान गेंदबाजों का सही बदलाव नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा फील्डिंग जमाने करने में भी बाबर विफ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में पाक की फील्डिंग बेहद खराब रही थी।
वहीं तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी अब इस विश्वकप में प्रभावी नहीं रहे हैं। ऐसे में अगर वह भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाते तो पाक के लिए भारतीय बल्लेबाजों को रोकना कठिन हो जाएगा। अहमदाबाद की विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शानदार फार्म में हैं। पिछले मैच में उन्होंने शतक लगाया था। ऐसे में शाहीन नई गेंद से विकेट निकालने में नाकाम रहे तो फिर वे रन नहीं रोक पायेंगे।
पाक की टीम अभी तक स्थायी सलामी जोड़ी भी नहीं तलाश पायी है। नीदरलैंड्स के खिलाफ फखर जमां और इमाम उल हक ने पारी शुरू की थी जबकि श्रीलंका के खिलाफ अब्दुल्ला शफीक और इमाम उतरे थे।