दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूूरनपुर में नेपाली हाथियों के आतंक से किसान परेशान है। कई किसानों की फसलों को नेपाली हाथियों ने रौंद दिया है। किसानों ने कई बार वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में नहीं ले रहे हैं। जिससे आए दिन जंगल से निकलकर नेपाली हाथियों के झुंड किसना की फसलों को नष्ट कर रहे हैं। तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा में इन दोनों नेपाली हाथियों के झुंड किसनों की गन्ने व अन्य फसलों में घुसकर नष्ट कर रहे हैं।
बता दें कि चंदिया हजारा निवासी जीवन मंडल, समरेश मंडल, गोपाल राय, नारायण एवं मयंक मंडल ने बताया कि नेपाली हाथियों के झुंडों ने उनकी गन्ने की फसल सहित अन्य फसलों को नष्ट कर रहे हैं। इसको लेकर क्षेत्रीय किसान बेहद परेशान है। क्षेत्रीय किसानों का आरोप है कि इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई, उसके बावजूद भी वन विभाग के अधिकारी मामले को गंभीरता से संज्ञान में नहीं ले रहे हैं। इसको लेकर क्षेत्रीय किसानों में रोष है। और लगातार हाथियों के झुंड किसानों की गन्ने व अन्य फसलों में घुसकर फसलों को नष्ट कर रहे हैं।