दैनिक भास्कर ब्यूरो,
फ़तेहपुर । संदिग्धों की चेकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक बृजेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार व हमराहियों की संयुक्त टीम ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर ब्रिज के नीचे से एक हिस्ट्रीशीटर व जिला बदर अभियुक्त रईस उर्फ नाना पाटेकर पुत्र रशीद निवासी ग्राम सनगांव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए रईस उर्फ़ नाना पाटेकर को 28 अप्रैल 2023 को जिला मजिस्ट्रेट ने उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत 6 माह के लिए जिला बदर किया था। इसके बाद भी आरोपी जिले में रह रहा था।
उप निरीक्षक बृजेंद्र कुमार माथुर ने शुक्रवार को नउआ बाग पुल के पास से आरोपी रईस उर्फ़ नाना पाटेकर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के खिलाफ पुलिस टीम ने स्थानीय कोतवाली में मारपीट, गाली गलौज, आयुध अधिनियम, गुंडा निवारण अधिनियम रंगदारी वसूलने, चोरी समेत विभिन्न संगीन आपराधिक धाराओ के तहत नौ मामले पहले से दर्ज होने व जिला न्यायालय द्वारा उसको 6 माह के लिए जिला बदर किये जाने का दावा किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया।
– गोकस को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राधानगर थाने के एसआई अनीश कुमार सिंह ने एक वांछित अभियुक्त हिमांशु पासवान उर्फ भद्दा पुत्र रामबाबू निवासी मुन्नी का पुरवा को गिरफ्तार किया है। जो स्थानीय थाने से गोवध निवारण अधिनियम के तहत वांछित था। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X