गाजा पट्टी में एयर स्ट्राइक से दहशतगर्दों को बड़ा झटका : इजरायल के हमले में मारा गया हमास का खूंखार आतंकवादी बिलाल अल-कदरा

इस्लामिक जेहाद का मुख्यालय भी ध्वस्त

यरुशलम (हि.स.)। इजरायल की एयर स्ट्राइक में हमास का टॉप कमांडर बिलाल अल-कदरा मारा गया। इस एयर स्ट्राइक में आतंकवादियों का सुरक्षित पनाहगाह बना किलानुमा इस्लामिक जेहाद का मुख्यालय जमींदोज हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बिलाल अल-कदरा दक्षिणी खान यूनिस बटालियन में नहबा बल का टॉप कमांडर था। वह सात अक्टूबर को इजरायल में घरों में घुस कर निर्दोष नागरिकों की हत्या करने में शामिल था। हमास ने दक्षिणी इजरायल के किबुत्ज निरिम और निरओज इलाके में बर्बरता के साथ नरसंहार किया था। बिलाल आतंकवादी संगठन हमास में काम करने के साथ ही कदरा फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद संगठन में भी अहम भूमिका निभा रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल की वायुसेना ने हमास के कमांड सेंटर, सैन्य परिसर, दर्जनों लांचर पैड, एंटी-टैंक पोस्ट और वॉच टावर को मलबे में बदल दिया है। इस हमले में फिलस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन के सैन्य मुख्यालय को भी नष्ट कर दिया गया। इस हमले में हमास के दर्जनों बुनियादी ढांचे ताश के पत्तों की तरह बिखर गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें